पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने आयोजन समिति से जुड़े सभी अधिकारियों को मेले की तैयारी से जुड़े सभी कार्यों को समय से और ठीक तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और आयोजन समिति की सदस्य सचिव उप जिलाधिकारी श्रीनगर को आयोजन समिति में विभिन्न अधिकारियों के दायित्वों को निर्धारित करने तथा कार्यों की टेंडर प्रक्रिया, वर्क आर्डर, आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इवेंट्स इत्यादि सभी कार्यों को बेहतर कोऑर्डिनेशन से संपादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने तैयारी की डे – बाई – डे ब्रीफिंग करते हुए तैयारी की प्रगति को तेज करने को कहा।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय, उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।