मनोज सिंह

हरिद्वार-थाना कलियर पुलिस ने दबोचा चोर, चोरी का सामान बरामद,  हाईवे से शटरिंग लोहे की प्लेट चोरी की घटना को दिया था अंजाम,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  17/11/ 23 को गौरव भारद्वाज निवासी जग्गी गार्डन बलदेव नगर अंबाला सिटी हरियाणा द्वारा ग्राम रहमतपुर हाईवे से शटरिंग लोहे की प्लेट चोरी होने के संबंध में थाना कलियर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रहमतपुर कलियर मार्ग किराए पर केमिकल फैक्ट्री जाने वाले लिंक मार्ग से अभियुक्त अजीम खान को चोरी की लोहे की प्लेट के साथ दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त
अजीम खान पुत्र नसीम निवासी वार्ड नंबर 4 महमूदपुर कस्बा व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

बरामदगी
लोहे की प्लेट

पुलिस टीम
1.अ0उप0 नि0 केसर सिंह
2.भादुराम वर्मा
3.वीरेंद्र यादव

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed